Trending Now












बीकानेर,स्वतंत्रता सैनानी एवं खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान के भूत पूर्व मंत्री स्व. देवीदत्त पंत की मूर्ति का अनावरण समोराह गुरूवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के सामने स्थित खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान उत्पति केन्द्र के प्रांगण में रखा गया। समारोह में मुख्य अतिथि जर्नादन कल्ला तथा विशिष्ट अतिथि इंदू भूषण गोयल, आलम सिंह नेगी, जवाहर लाल सेठिया, स्व. देवीदत्त पंत के पुत्र रमेश देवीदत्त पंत एवं कर्नल भुपेन्द्र पंत तथा खादी प्रतिष्ठान के मंत्री बलवंत सिंह रावत ने स्व. देवीदत्त पंत की मूर्ति का अनावरण किया। समारोह में अतिथियों को सूत की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जर्नादन कल्ला ने कहा कि आज खादी स्व. देवीदत्त पंत की ही देन है। पंत्त ने अपना सारा जीवन खादी के लिए समर्पित कर दिया। खादी के माध्यम से उन्होंने हजारों लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराया। जर्नादल कल्ला ने स्वतंत्रता सैनानी पंत्त के आजादी संग्राम के योगदान को भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि वह देवीदत्त पंत को पिता स्वरूप मानते थे। समारोह में इंदूभूषण गोयल और रमेश देवीदत्त पंत ने भी स्व. पंत्त की जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में खादी प्रतिष्ठान के मंत्री बलवंत सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन भगवती प्रसाद पारीक ने किया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह भाटी, अमरचंद, श्रीकृष्ण व्यास, झंवरलाल पन्नू, गिरधारी कुकणा, ओमप्रकाश डूडी, प्रभुदास स्वामी, भंवरलाल चंदन, सरोज भाटी, डॉ. पारस भाटी, डॉ. समर घोसाल, जामगदनय, पम्मी घोसाल, कुसुम पंत्त, राजेन्द्र सिंह नेगी, कांति कुमार कोचर, रणजीत ङ्क्षसह, गुलाब सिंह, जगदीश वर्मा, मांगीलाल, सुरेन्द्र कुमार पंवार, मोहन कड़ेला, गोविंद राम, बलवीर ङ्क्षसह, भंवरलाल एवं कतिन बुनकर आदि मौजूद रहे।

Author