Trending Now




बीकानेर,नाबार्ड द्वारा हाल ही में महिला स्वयं सहायता समूह को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सेनेटरी नेपकिन निर्माण एवं विपणन का प्रशिक्षण श्री गुरु ज6बेश्वर सेवा संस्थान, जयपुर के माध्यम से दिया गया।  नाबार्ड के सहयोग से श्री गुरु ज6भेश्वर  सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए गए पाक्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर भागीदारों को प्रशस्ति पत्र देने एवं नए शिविर का उद्घाटन शुक्रवार २५ नव6बर को दोपहर तीन बजे लूणकरनसर की कालू रोड स्थित  शिव मंदिर (जाट धर्मशाला) में किया जाएगा।  श्री गुरु ज6बेश्वर सेवा संस्थान के सचिव धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि नाबार्ड के  राजस्थान क्षेत्रिय कार्यालय, मु2य महाप्रबंधक बैज्जू एन कुरप एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, नाबार्ड के ही जिला विकास अधिकारी रमेश ता6िबया कार्यक्रम में शामिल होंगे।  धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि अतिथि महिलाओं को नाबार्ड की कार्य योजनाओं से अवगत कराएंगे एवं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर स6मानित करेंगे। ज्ञात हो कि  नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डवलपमेंट (नाबार्ड)एवं श्री गुरु ज6बेश्वर सेवा संस्थान की ओर से महिलाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Author