Trending Now




बीकानेर,युवाओं की शेखी उनके केरियर को चौपट कर रही है। पुलिस वेरिफ़िकेशन में युवाओं का पूर्व का अपराध सामने आ रहा है। पुलिस ने पिछले एक साल में 138 से अधिक युवाओं को चरित्र प्रमाण-पत्र नहीं दिया है। इससे कई युवा प्राइवेट व सरकारी नौकरी पाने से वंचित रह गए। 442 लोगों को पुलिस ने चरित्र प्रमाण-पत्र देने से इनकार कर दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब 138 आवेदक युवा हैं, जिन्होंने सरकारी, निजी व सुरक्षा गार्ड व अन्य पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया, जिन पर किसी न किसी तरह का अपराध सामने आने पर पुलिस ने चरित्र प्रणाम-पत्र नहीं दिया है।

बाहरी लोग रह रहे बेरोकटोक
पुलिस के एक वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों व जिलों से हजारों लोग जिलें में रह रहे हैं।
इनका कोई रिकॉर्ड न मालिक के पास होता है और न ही पुलिस के पास। ऐसे में किसी दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, तो पकड़ पाना मुश्किल होगा। गत वर्षों में बीकानेर कई वारदातें ऐसी हो चुकी है, जिनकों अंजाम नौकरों व किराएदारों ने ही दिया।

जिले पर नजर
– पीओपी फैक्ट्रियां 256
– दाल मील 76
– तेल मील 18
– गोटा मील 153
– भूजिया कारखाना 42
– पापड़ के कारखाने 258
– रसगुल्ला 32
– गम मिल 13
– ढाबे-होटल, रिसॉर्ट 3500 से 3800 अधिक
– मजदूर व नौकर 50000 से 60000
– वेरिफकेशन 35000 से 37000 का
– जिले में 22 हजार से अधिक बिना वेरिफकेशन रह रहे मजदूर
पुलिस के आंकड़े
– साल 2019 में वेरिफिकेशन के लिए आवेदन आए 10, 851
– 8321 के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं पाया
– 311 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
– 2219 आवेदन रिजेक्ट हुए ———————– – 2020 में 13 हजार 214 आवेदन आए
– 10261 के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं मिला
– 326 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
– 2627 आवेदन रिजेक्ट हुए ———————– – 2021 में 11 हजार 943 आवेदन आए
– 9689 के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया
– 376 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
– 1878 आवेदन रिजेक्ट हुए ———————- – 2022 15 हजार 889 आवेदन आए (अगस्त तक)
– 12 हजार 339 के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं मिला
– 442 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
– 2 हजार 645 आवेदन रिजेक्ट हुए

इनका कहना है….
युवावर्ग अपराध से दूर रहे। अभिभावक किशोर-युवा बच्चों पर निगरानी रखें। पुलिस वेरिफ़िकेशन में कई युवाओं के खिलाफ अपराधिक गतिविधियां सामने आई जिस पर उन्हें चरित्र प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है। जिले में इस साल 442 लोगों को पुलिस ने चरित्र प्रमाणपत्र देने से इनकार किया, जिसमें से 138 युवा हैं।

योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Author