Trending Now












बीकानेर, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य डा.शिशिर शर्मा ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के समस्त सदस्यों एवं छात्राओं का आह्वान किया कि हम देश को ध्यान में रखकर काम करें। महाविद्यालय में ध्वजारोहण मंच पर एनसीसी, एन एस एस की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत और कविताओं का पाठ किया। साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याताओं ने भी देशभक्ति गीत गाये और आजादी के आन्दोलन से सम्बन्धित कतिपय प्रसंगों का वाचन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व तथा वर्तमान छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनका सत्र 2020-21 में सरकारी नौकरी में चयन हुआ अथवा जिनकी कला व लेखन के क्षेत्र में कोई विशिष्ट उपलब्धि रही। ऐसी बारह छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा पौधारोपण भी किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम डा. रजनीरमण झा के संयोजन में किया गया। डा. मेघना मीना और अक्षय जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुनीता बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय की एन सी सी के दल ने करणी सिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में आयोजित परेड में सर्वश्रेष्ठ परेड की शील्ड हासिल की। समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय की एन सी सी के कैडेट्स की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Author