बीकानेर,शादी के लिए योग्य लड़की न मिलने पर अज्ञात लोगों से संबंध रखने वालों के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। इधर फड़बाजार में रहने वाला एक युवक जिसके साथ अज्ञात परिवार के संबंध थे, उसकी बेटी सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर भाग गई. कोटगेट पुलिस अब फरार दुल्हन की तलाश कर रही है।दरअसल फड़बाजार के रहने वाले नवरतन धोबी ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवरतन का कहना है कि उसकी शादी एक लड़की से हुई थी। यह लड़की कुछ दिन उसके साथ रही लेकिन बाद में सोना, चांदी के जेवर और नकदी लेकर भाग गई। जिन छह लोगों की शादी हुई उनमें से ज्यादातर चुरू के सुजानगढ़ और महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले हैं। सुजानगढ़ के कैलाश धोबी और सलीम ने उसे लड़की बताया था। इसके अलावा अमरावती की लक्ष्मीदेवी, सुनीता, लाडनूं के मौले खान और सुजानगढ़ के फिरोज बानो ने शादी के लिए प्रेरित किया था। शादी के बाद लड़की घर का सामान लेकर चली गई। उसके पास नगदी भी है, जिसे घर में रखा था। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर में एक-दो नहीं बल्कि दर्जन भर ऐसे मामले हैं, जिनमें लड़की अज्ञात परिवारों से संबंध बनाकर फरार हो गई. ऐसे में ज्यादातर लोग एफआईआर दर्ज नहीं करवा रहे हैं। एक लाख से दो लाख रुपए लेकर दलाल शादी कर लेते हैं। बाद में दुल्हन और पैसे की मांग करती है, नहीं देने पर वापस चली जाती है। ऐसे कई मामले बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में भी हुए लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया.