Trending Now




बीकानेर,सविनय निवेदन है कि दिनांक 21.11.2022 को रविन्द्र मंच बीकानेर में राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संबाद कार्यक्रम के दौरान रमेश चन्द्र मीणा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से भगवती प्रसाद, जिला कलक्टर बीकानेर के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं अत्यन्त निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई। शालीनता की समस्त सीमाओं को तोड़ते हुए मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को कार्यक्रम से जाने के लिये कहा गया। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि उस दौरान जिला कलक्टर महोदय के मोबाईल पर आवश्यक कॉल आई हुई थी एवं इसी के कारण जिला कलक्टर महोदय द्वारा मोबाईल का प्रयोग किया गया था। मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से नौकरशाही पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। मंत्री महोदय अपने पद की गरिमा को लीर लीर करते हुए उक्त घटना के उपरान्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों / कार्मिकों को घोड़े / घोड़ियों की उपमा दी है, जो एक अशोभनीय वक्तव्य है।

जिला कलक्टर महोदय के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में बीकानेर जिले में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं एवं घोषणाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जा रहा है एवं इसकी प्रशंसा आप माननीय महोदय द्वारा भी की जा चुकी है। जिला कलक्टर महोदय के नवाचार देश भर में सराहे जा रहे हैं जिनमें पुकार ‘शक्ति’, ‘सजग आंगनबाड़ी केन्द्र एवं डीआईक्यूई आदि अनेक कार्यक्रमों का गर्व के साथ उल्लेख किया जा सकता है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, हमारा निवेदन है कि राजस्थान के अधिकारी / कर्मचारी भी सरकार का एक अंग है

एवं सरकार द्वारा की गई घोषणाओं एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी राजकीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ही

करवाया जाता है।

अतः हमारा संघ उक्त मंत्री के अशोभनीय आचरण व अभद्र व्यवहार तथा टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा व भर्त्सना करता है एवं हमारा संघ आपसे मांग करता है कि उल्लिखित उक्त मंत्री को अपनी अमर्यादित टिप्पणी एवं अशोभनीय व्यवहार के लिये खेद प्रकट करने अथवा माफी मांगने के लिये निर्देशित करें। आप माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वयं शालीनता, सौम्यता एवं विनम्रता के प्रतीक रहे हैं. ऐसी ही अपेक्षा सरकार के अन्य मंत्रीगण से की जाती है इस प्रकरण में आपसे आवश्यक कदम उठाये जाने का सविनय सादर निवेदन है।

 

Author