बीकानेर,अगर आप जयपुर रोड़ पर सोफिया स्कूल से हल्दीराम प्याऊ तक जा रहे तो गौर करें आपको नेशनल हाईवे की चौड़ी रोड़ नही बल्कि एक वाहन गुजरने की जगह बड़ी मुश्किल से मिलेगी, शहर का केंद्र बनते जा रहे इस मार्ग पर मुख्य स्कूल, हॉस्टल, कंपनी बाजार होने के बावजूद सड़क तंग हाल ही है, इसका सिर्फ एक ही कारण है वहां बनी कंपनी, बिल्डिंगों की अवैध पार्किंग ।
जिला प्रशासन ने जिस प्रकार पूरे शहर में अतिक्रमण पे कार्यवाही की है उस से शहर का सुधार नजर आने लगा है परंतु आज भी जयपुर रोड़ इस बीमारी से जूझ रही है, काफी गुहार लगाने के बाद भी बिल्डिंग और कंपनी मालिक जनता को आंख दिखाकर खुलेआम मुख्य सड़क पर पार्किंग करते है जिस से प्राय: दुर्घटना होती है, जानलेवा बन चुके इस मार्ग पर रिद्धि हुंडई,गुलाब हाइट्स,मारुति अरेना आदि कार कंपनीयो की अवैध पार्किंग से निकलकर गाडियां सड़क पर ही मुड़ती और निकलती है जो बहुत खतरनाक है, जिस से रोजाना दुर्घटना होती है, स्कूली बच्चों की वन बसे यहां से रोजाना निकलती है जो हमेशा खतरे में रहती है, जिला प्रशासन द्वारा जिस प्रकार बाकी मार्गो पे सुधार किया गया है उस प्रकार ही जयपुर रोड़ पे अवैध पार्किंग हटाकर बिना पार्किंग वाली बिल्डिंगों को सीज किया जाएं ताकि राहगीरों व आस पास रहने वालो की जान जोखिम में ना रहै।