बीकानेर,राजस्थान सरकार के पंचायतीराज मंत्री रमेशचन्द्र मीणा ने कल एक बैठक के दौरान बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का अपमान किया एवं उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया।
इस पर तल्ख टिप्पणियां आने लगी है, बीकानेर के सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने इस मामले में मंत्री रमेशचंद्र मीणा की पुरजोर शब्दों में आलोचना की है, तेहनदेसर बोले यह बीकानेर के लोगों का अपमान है, मंत्री सत्ता के मद में अहंकार से ग्रसित होकर जो टिप्पणी हमारे जिला कलक्टर भगवती प्रसाद पर कर गए है उसका खामियाजा भुगतना होगा।
मंत्री मीणा को अपने इस गैर शिष्टाचार रूपी कृत्य हेतु सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर माफी मांगनी चाहिए।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने आईएएस लॉबी एवं ब्यूरोक्रेसी के लोगों द्वारा विरोध कार्यक्रम को भी समर्थन देते हुए कहा कि सभी को मर्यादा का ख्याल हर हाल में रखना चाहिए।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल जिले में बेहतर नहीं बेहतरीन कार्य कर रहे है।