Trending Now




बीकानेर,,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चंद मीणा ने रविवार को बीकानेर पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत रायसर के पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों के मनरेगा और ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों और अधिक सुगमता से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान रखते हुए जिलों के दौरे किए जा रहे हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है तथा इसके आधार पर आवश्यक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम धरातल पर लागू हो सकें, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में राजीविका के तहत अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह गठित किए जाएं तथा इन समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया और भवन का अवलोकन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान लालचंद आसोपा ने की। उन्होंने बताया कि नवसृजित पंचायत समिति भवन का निर्माण 35 लाख रुपए की लागत से हुआ है। इसमें साढ़े सत्रह लाख मनरेगा तथा साढ़े सत्रह लाख 15वें वित्त आयोग के तहत व्यय किए गए हैं। इस भवन का निर्माण लगभग एक वर्ष में हुआ है।
इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल माहिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा, कार्यवाहक विकास अधिकारी रामेश्वर बेनीवाल, रायसर सरपंच महेंद्र गोदारा, केसराराम गोदारा, जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य धर्मचंद सांगवा, सैयद साईन, डालूसर सरपंच राम रतन गोदारा, नापासर सरपंच सरलादेवी तांवणिया, राजेरा सरपंच महेंद्र मेघवाल सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
*श्रीडूंगरगढ़ में हुआ भव्य स्वागत*
इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान सावित्री देवी गोदारा, केसराराम गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। इसके बाद सेरूणा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल माहिया के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का स्वागत किया गया। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री यहां से देशनोक पहुंचे तथा विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करते हुए प्रदेश में अमन शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान बीकानेर के उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, सहायक अभियंता सुंदरलाल गोदारा, नायब तहसीलदार रमेश सिंह, कैलाशदान और श्रीकांत आदि मौजूद रहे।

Author