
बीकानेर,माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के सदस्यों व नवविवाहित दंपतियों का आज फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल में समाजसेवी व कवि नेमी चंद गहलोत द्वारा 4 नवंबर 2022 के सफल आयोजन के लिए सम्मान किया गया तथा नवविवाहित दंपतियों को फन वर्ल्ड वाटर पार्क में इस महा आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया! संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार कच्छावा ने नव विवाहित दंपतियों का आभार व आशीर्वाद प्रदान किया तथा पूर्व अध्यक्ष हनुमान गहलोत ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं खासकर महिला टीम की कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया!