Trending Now












बीकानेर,शनिवार शाम को कोडमदेसर भैरूं जी मन्दिर में महाआरती महोत्सव मनाया गया। समम्भागीय आयुक्त बीकानेर नीरज के पवन ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर महाआरती महोत्सव में भाग लिया। आयुक्त ने भैरूं जी के ऐतिहासिक महत्व जाना तथा तालाब को जानकारी ली । तालाब में नये घाट, सल्फी पाईंट महिलाओं व पुरुषौ के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था,आगोर , मरम्मत रंग रोगन तथा मंदिर स्थित धर्मशाला में बन्द पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र नरेगा योजना के अन्तर्गत करवाने का आश्वासन दिया। श्री देदाराम वंशज सार्वजनिक प्रन्यास कोडमदेसर बीकानेर के अध्यक्ष -श्री जेठाराम गहलोत,मोहन पत्रकार, शान्तिलाल शर्मा एवं ट्रस्टियों व भैरूं भक्तों ने आयुक्त की अगुवाई कर साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। समम्भागीय आयुक्त ने भैरूं जी की सवामणी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रन्यास के सदस्यों ने भैरुजी मन्दिर के बाहर अतिक्रमण कर अवरोध बने खोखों को हटाकर दर्शनार्थियों को राहत दिलावाये जाने की मांग की। करीब एक घंटे तक रूककर सम्भागीय आयुक्त ने भैरूं बाबा की महाआरती महोत्सव का आनन्द लिया ज्योत वह पूजा अर्चना के साथ भैरूं जी की आरती में राग से राग मिलाकर महोत्सव का आनन्द लिया। देदाराम वंशज सार्वजनिक प्रन्यास कोडमदेसर बीकानेर के अध्यक्ष ने मंदिर परिसर,मेला स्थल, तालाब,रानी कोडमदे के महल एवं मंदिर की देखभाल व व्यवस्थाओं की जानकारी सम्भागीय आयुक्त को करवाई।

Author