










बीकानेर,शहर के कोतवाली इलाके में छीपों की मजिस्द के पास रहने वाले एक परिवार की बहु अपने ससुराल से नगदी और गहने लेकर प्रेमी के साथ चली गई। परिजनों को इसका पता चला तो उनकी हवाईया उड़ गई । इस घटना को लेकर अब विवाहिता की सास ने कोतवाली थाने में अपनी बहु के खिलाफ साजिशन चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छींपो की मजिस्द क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद सलीम का लडक़ा शकील भाटी विदेश में मजदूरी के लिये गया हुआ है। उसके विदेश जाने के बाद पत्नि मेहरूनिशां बानों का किसी आसिफ नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया और वह अपने ससुराल से पीहर जाने के बहाने गहने और नगदी लेकर आसिफ के पास चली गई। इसे लेकर मोहम्मद सलीम की पत्नि नजमा ने मेहरूनिंशा और कादरी कॉलोनी लेघाबाड़ी निवासी आसिफ पुत्र लियाकत अली के खिलाफ गहने और नगदी चोरी का नामजद केस दर्ज कराया है।
———————————-
