बीकानेर, 55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 22 से 25 तक देशनोक के करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल करेंगे। स्कूल प्राचार्य और संयोजक शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए शनिवार को करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बीठू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें डॉ. मनीषा उज्ज्वल, हिंगलाज दान बारठ, अरविंद शर्मा, श्रीकृष्ण चौधरी एवं कार्मिकों की उपस्थिति रही। बीठू ने बताया कि विभिन्न समितियां गठित करते हुए कार्यों का बंटवारा किया गया है। बीठू ने बताया कि मेले में 33 जिलों से लगभग 500 विधार्थी एवं अध्यापक भाग लेने आएंगे। इनके आवास और भोजन की व्यवस्था श्री करणी सेवा सदन देशनोक में की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और आरएससीईआरटी उदयपुर की टीम ने शिवजी गौड के नेतृत्व में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी के लिए मुकेश कुमार सोनी (मो. 9079728961) और सत्यपाल गोदारा ( मो. 9413076050) से भी संपर्क किया जा सकता है।