Trending Now












बीकानेर। शराब, सत्ता और सरकार के नशे में चूर टोल प्लाजा कार्मिक हर दिन ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार ओर मारपीट कर रहे हैं, यह किसी भी हालत में सहन नही किया जाएगा। यह कहना है क्षेत्र में विवादों का स्थाई पता बन चुके आडसर टोल प्लाजा के आस पास के ग्रामीणों का। ग्रामीणों का आरोप है कि टोलकर्मियों द्वारा हर दिन कानून तोड़ने के बाद भी पुलिस उनको ही प्रोटेक्शन दे रही है, ऐसे में आक्रोशित ग्रामीण आज से आंदोलन का आगाज कर रहे हैं। रविवार रात को एक ग्रामीण की पिटाई के बाद टोल प्लाजा पर पूरी रात तनाव रहा ओर सोमवार सुबह से ही आस आपस के गांवों के ग्रामीण वहां एकत्र होना शुरू हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल कर्मियों ने समझौते से मुकरते हुए रविवार को टोल से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव सुरजनसर से आडसर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। टोलकर्मियों का कहना है कि लोग इस रास्ते के सहारे बिना टोल दिए जा रहे हैं। ऐसे में दिन में शुरू हुवा विवाद रात को मारपीट में बदल गया और टोलकर्मियों ने गांव आडसर से धीरदेसर जा रहे एक युवक मोतीलाल जाट को पीट दिया। मारपीट करने के बाद देर रात को ग्रामीण एकत्र हुए तो टोलकर्मियों ने पुलिस को बुला लिया। विवाद शांत करवाने श्रीडूंगरगढ़ थाने से ओर मोमासर चौकी से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के आक्रोश को समझाइश से ठंडा करते हुए सुबह तक के लिए ग्रामीणों को वापस भेजा। ग्रामीणों ने रविवार रात को ही पुलिस थाना पहुंच कर टोलकर्मियों के खिलाफ मारपीट करने की परिवाद दी थी। और अब सोमवार सुबह से टोलप्लाज़ा पर धरना, घेराव शुरू कर रहे हैं।

Author