Trending Now












बीकानेर,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली (आईसीएआर) द्वारा आयोजित जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2022 की तीसरी मेजबानी संभाग मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी) करेगा।एनआरसीसी को एक बार फिर से मिले दायित्व से न केवल केन्द्र अपितु बीकानेर नगर के लिए भी गौरव का विषय है। एनआरसीसी के निदेशक डा. आर्तबंधु साहू ने बताया कि 22 से 25 नवम्बर तक आयोज्य इस खेलकूद प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अधीनस्थ देशभर के 19 संस्थान यथा-नई दिल्ली मुख्यालय, मुम्बई, नागपुर, अविकानगर, जोधपुर, भरतपुर, पूणे, अजमेर, झांसी, बारामती आदि की टीमों के लगभग 700 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न आउटडोर व इनडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

साहू ने कहा कि केन्द्र, इस आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट.2022 के आयोजन को लेकर खासा उत्साहित है। इसके लिए उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, खेल मैदान, खेल सुविधाओं, मैच रैफरियों व खिलाडिय़ों के लिए उचित आवास व्यवस्था तमाम सुविधाओं व व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटा है। केन्द्र द्वारा आईसीएआर के बीकानेर स्थित संस्थानों यथा-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) एवं मूंगफली निदेशालय के साथ बैठकों का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समितियों का गठन किया गया है ताकि इस बड़े आयोजन को सुगमता व सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा सके।खेलकूद आयोजन सचिव डॉ आर.के.सावल के अनुसार केन्द्र द्वारा इस आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत खेली जाने वाली विभिन्न इनडोर व आउटडोर प्रतियोगिता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित की जाएगी तथा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 नवम्बर को प्रात: 9:00 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय खेल परिसर में रखा गया है।

Author