जयपुर:बेरोजगारों के विरोध के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत 5546 पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए दोगुना अभ्यर्थी 2 से 16 दिसंबर तक गुरु नानक भवन संस्थान, जयपुर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को पोस्टिंग दी जाएगी।
*डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर जाने से पहले पढ़े जरुरी नियम*
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 26.11.2022 से दिनांक 16.12.2022 तक ऑनलाईन ही भरे जाएंगें।
ऑनलाईन आवेदन में फीस में छूट लेने वाले अभ्यर्थी आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे।
अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, आचरण, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं डॉक्यूमेंट और स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे।
अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रो एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे।
अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पात्रता की जांच दिनांक 02.12.2022 से 16.12.2022 तक गुरु नानक भवन संस्थान, राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने, 20 दुकान के पास, आदर्श नगर जयपुर में किया जायेग।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट
*53 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हुए थे शामिल*
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 सितम्बर को जयपुर के 143 परीक्षा केंद्रों पर 5546 पदों पर शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 53 हजार 234 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं अब पिछले सप्ताह कर्मचारी चयन बोर्ड ने आंसर-की जारी कर सवाल और जवाब पर आपत्ति मांगी थी। जिसके महज 7 दिन बाद बोर्ड ने शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थियों कि लिस्ट जारी कर दी है।
*सैलरी*
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार PTI को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
*अब तक की सबसे बड़ी भर्ती*
ग्रेड थर्ड के 5126+ 420 पदों पर भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है। इससे पहले वर्ष 2018 में वसुंधरा राजे सरकार ने एक साथ 4500 पदों पर ग्रेड थर्ड के पीटीआई की भर्ती की थी। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा इस बार पांच हजार से ज्यादा पीटीआई की भर्ती पहली बार होने का दावा किया जा रहा है।