Trending Now




बीकानेर,नोखा के सोमलसर गांव में शहीद बजरंग लाल लेघा की स्मृति में आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष नारायण झवँर ने शुक्रवार शाम किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झवँर ने खिलाड़ियों ओर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कब्बडी हमारा पारंपरिक खेल है खेलो के माध्यम से हम स्वस्थ और निरोग रहते है हमे खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए मैच में जीत एक कि होती है दूसरे की हार नहीं होती जो अच्छा प्रदर्शन करता वह आगे बढ़ता है।
सोमलसर सेवा परिषद के तत्वाधान में आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता समिति सदस्य श्याम गोपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया की खेल प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है।
कार्यक्रम में नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि रामरत्न तर्ड, सरपंच प्रियंका सारण, लिछुराम सारण, मुरली गोदारा, रूपाराम सहित अनेक ग्रामीण और युवा खेल प्रेमी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर आने वाले वाली टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी मैच दूधिया रोशनी में सोमेश्वर गांव के सरकारी खेल मैदान में दूधिया रोशनी में आयोजित होंगे।

Author