Trending Now




बीकानेर/ 63वीं विद्यालय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज समापन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सोलाई में हुआ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए गए । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला बिश्नोई ने बताया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन, रिकर्व, कंपाउंड के इवेंट आयोजित किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को मेरिट प्रमाण पत्र सहित पदक दिए गए, उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता के रूप में एकलव्य एकेडमी के डायरेक्टर पूजा आचार्य थी आचार्य ने कहा कि तीरंदाजी के बच्चे जिस तरीके से खेल रहे हैं निश्चित रूप से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने की संभावना बनी है आचार्य ने कहा कि तीरंदाजी के महंगे उपकरण होने के बावजूद बीकानेर के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सोहन चौधरी ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता रहता है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक योगेश व्यास, रविकांत भाटी, विक्रम रंगा, मारकंडेय पुरोहित सहित विभाग के अन्य शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहे कार्यक्रम में विद्यालय के सीमा भाटी, विमला आचार्य सहित अन्य खेल संघों से जुड़े लोग व विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता विजेताओं के परिणाम निम्न है।
इंडियन राउंड छात्र
रोहित शर्मा प्रथम,मोहित सोनी द्वितीय, रोहित कुमावत तृतीय

इंडियन राउंड छात्रा
हर्षिता विश्नोई प्रथम, पूजा सेन द्वितीय, अंकिता तृतीय स्थान पर रही

रिकर्व राउंड छात्र
हितेश कुमार सांवरिया प्रथम, मनदीप द्वितीय, पार्थ कंडारा तृतीय,

रिकर्व राउंड छात्रा
प्रियांशी स्वामी प्रथम, खुशबू जावा द्वीतिय

कंपाउंड राउंड छात्र
नवीन घाट प्रथम, जयचंद द्वितीय

कंपाउंड राउंड छात्रा
मान्यता सुथार प्रथम, कुमकुम द्वितीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी ने किया।

Author