बीकानेर,पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सूचना केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे। शिक्षा मंत्री ने पंडित नेहरु के राजस्थान यात्रा वृतांत से जुड़े चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पं.जवाहर लाल नेहरू दूरदृष्टा थे। आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से पं. नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर मिला है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पं. नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।
*बीकानेर से जुड़ी यादें की साझा*
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 1959 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास समारोह के दौरान पं. नेहरू बीकानेर आए। उन्होंने बताया कि इस समारोह में वे भी शामिल रहे तथा पंडित नेहरू ने अग्रिम पंक्ति में खड़े लोगों पर पुष्प वर्षा की।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसमें पंडित नेहरू से संबंधित 50 चित्र आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, आनंद जोशी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के लेखा अधिकारी सुखदेव रंगा, वरिष्ठ सहायक फिरोज खान तथा बृजेंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक परमनाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, नवरत्न जोशी, सुशील चौधरी तथा सूचना केंद्र के पाठक उपस्थित रहे।