Trending Now












बीकानेर,जन साधारण में व्यावसायिक दक्षता एवं जीवन कौशल के निखार के लिए स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, ये ऐसे संगठन है जो जनसाधारण के बीच में रहकर उनकी धारणा के अनुरूप कार्य कर सकते हैं। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वयंसेवी संस्थानों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने में स्वयंसेवी संगठनों का योगदान अहम है।
बैठक में आरसेटी के निदेशक दिनेष कुमार जैन ने कहा कि असाक्षर लोगों के कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन कर कार्यक्रम को गति दी जाएगी। जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अविनाश भार्गव ने कहा कि क्रिटिकल कौशल एवं विभिन्न व्यावसायिक दक्षता के प्रषिक्षणों को रोजगारोन्मुखी बनाकर ट्रेनिंग प्रबंध किए जाएंगे। सहायक परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने विषय परार्वतन करते हुए बताया नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में असाक्षरों का जीवन कौशल निखारने का कार्य एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने एनजीओ से विभाग की अपेक्षाओं की जानकारियां दी। बैठक में उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के चेनाराम बिश्नोई, उरमूल सीमान्त लूणकरणसर के महेश लखेरा, शांति मिशन बीकानेर के किसनलाल, जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के अविनाश भार्गव, प्लान इंडिया के नरेन्द्र सिंह सहित प्रेरणा फाउंडेशन आदि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Author