Trending Now




बीकानेर/अंडर 14 63वी विद्यालय जिला स्तरीय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सोलाई विद्यालय के मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने तीर चला कर किया संभागीय आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर के खिलाड़ियों का भविष्य काफी अच्छा है आने वाले समय में बीकानेर के खेल व खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे वह अपने खेल को ओर आगे बढा सके इस मौके पर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रताणी व्यास पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र व्यास थे, व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय स्तर पर खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है इसके लिए हर समाज के लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी थे श्याम सुंदर ने बताया कि तीरंदाजी के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में बीकानेर आज एक नंबर पर है बीकानेर के तीरंदाज हर स्तर पर पदक लेकर आ रहे हैं आने वाले समय में तीरंदाजी के खिलाड़ियों में ओर बढ़ोतरी होगी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोडा ने कहा कि विभाग की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिला योग संघ के सचिव भुवनेश पुरोहित ने सभी खिलाड़ियों को सहयोग का आश्वासन दिया। उद्घाटन समारोह में तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का विद्यालय की तरफ से सम्मान किया गया उद्घाटन समारोह में, शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित, किशोर पुरोहित, रामेंद्र हर्ष, सुरेंद्र भाटी, सोहन चौधरी, अशोक श्रीमाली व शिक्षा विभाग व खेलों से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला बिश्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत से खिलाडियों का व सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

Author