बीकानेर,केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी वीक 2022 में एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा को पुख्ता करने के प्लान को सामने रखा है. अक्सर एलपीजी सिलेंडर में उपभोक्ताओं की शिकायत जिसमें गैस चोरी होने, सिलेंडर लीक करना, सिलेंडर का ख़स्ता हालत पर बहुत से शिकायतें आती है लेकिन इसका निवारण नहीं होता ऐसे में हर सिलेंडर का एक QR कोड तैयार किया जा रहा है, जिसमें सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी .इस तरह से गैस चोरी को रोका जा सकेगा।LPG गैस सिलेंडर में QR कोड के फायदे
एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी होने से रोकना इसका एक बड़ा उद्देश्य है
एलपीजी सिलेंडर चोरी हो जाने से इसे ट्रेक कर पाना
सिलेंडर की क़्वालिटी का ऑडिट किया जाना
इस QR कोड के ज़रिए कंप्लेन रजिस्टर करवाना हेल्प लाइन से बात करना
ऐसी तमाम सुविधाएं आपके एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ शुरू होने जा रही हैं.
तीन महीने में शुरू होगी सुविधा
एलपीजी सिलेंडर में QR कोड सिस्टम को तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा, नए सिलेंडर में पहले से QR कोड होगा लेकिन जो पुराने सिलेंडर होंगे उनपर QR कोड अलग से लगवाया जाएगा जिसके साथ मोबाइल नंबर भी लिंक किया जाएगा.