Trending Now




बीकानेर,पुलिस ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में बीकानेर में डेढ़ करोड़ रुपये के हीरे-जवाहरात की लूट के मामले में एक बस चालक को गिरफ्तार किया है.पुलिस की जांच के मुताबिक बीकानेर से अहमदाबाद के बीच बस के ड्राइवर को पता था कि उसकी बस में करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात लेकर कुछ लोग बीकानेर जाते हैं. उसने अपने साथियों से बात कर इस लूट को अंजाम देने की साजिश रची थी।

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान आरोपी रवि मोदी ने बयान दिया कि राजाराम विश्नोई ने उसे ट्रैवल बस से सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान आने की सूचना दी थी. राजाराम विश्नोई उसी बस सेवा में ड्राइवर थे जिससे जालोर निवासी हीराराम प्रजापत आभूषण लेकर बीकानेर आते थे। लगातार रैकी करते हुए उसने लूटपाट करने वाले गिरोह को सूचना दी कि हीरालाल किस दिन और किस बस से बीकानेर आ रहा है। आरोपी रवि मोदी ने पुलिस को बताया कि राजाराम से मुझे जो भी सामान मिलता है, उसके पचास प्रतिशत के लिए सौदा तय था। राजाराम के कहने पर अहमदाबाद से बीकानेर जाने वाली ट्रेवल्स बस को रेक करते हुए लूट लिया गया।करीब दो महीने बाद पुलिस ने अब इस मामले में बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद राजाराम को शक हुआ कि कहीं उसका नाम आ जाए। ऐसे में वह बीकानेर से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर छापेमारी की. साइबर टीम ने तकनीकी रूप से राजाराम का भी अनुसरण किया। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author