बीकानेर,कपास 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कपास की बढ़ी हुई कीमतों का असर कपास से भरे रजाइयों की कीमत पर भी पड़ा है। व्यापारियों के अनुसार वैसे तो कपास बाजार में 100 रुपये किलो से मिलनी शुरू हो जाती है, लेकिन बेहतर रजाई बनाने के लिए कपास भी बाजार में 200 रुपये से 250 रुपये प्रति किलोग्राम में उपलब्ध है.खरीदारों की सूची में 250 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदारी करने वाले भी शामिल हैं, लेकिन ज्यादातर लोग 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे कपास को ही खरीद रहे हैं. शहर के मंडावा मोड़, फुटला बाजार, नेहरू बाजार, रानी सती रोड पर सूत की दुकानें हैं। ये वे दुकानें हैं जहां नई या पुरानी रुई से रजाइयां बनाई जाती हैं। वैसे तो इसकी दुकानें और जगहों पर भी हैं, लेकिन बनाने का काम ज्यादातर यहीं होता है। दुकानदारों की माने तो लोग पुरानी रजाइयों की रुई हटवाकर वही पुरानी रुई की रजाइयां बनवाने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कारोबारियों का मानना है कि जीएसटी के दायरे में आने के बाद भी इसके रेट में इजाफा हुआ है. कारण यह है कि हरियाणा, पंजाब, बीकानेर से अच्छी कपास और सूती रजाइयां खरीदी जा रही हैं।खासकर पाली व पंजाब के कपास की गुणवत्ता बेहतर होने के कारण यह ढाई सौ रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। इसके अलावा रजाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान के दाम भी बढ़ गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि एक हजार से लेकर अधिक से अधिक रेंज में रजाइयां उपलब्ध हैं। कई लोग कपास खरीद कर रजाइयां बनवाते हैं तो फिर थोड़ी महंगी हो जाती है। मसलन, अगर पचास रुपये प्रति किलो की दर से कपास खरीद कर रज़ाई बनाई जाती है तो उसका रेट कम होगा, लेकिन यह ख़रीदार पर भी निर्भर करता है कि रज़ाई कितनी लंबी और चौड़ी बनवानी है। खरीदारों के हिसाब से रजाइयां भी बनाई जाती हैं। इनका रेट भी रुई के हिसाब से रहता है। बाजार में सन्नाटा टूटा तो दुकानदार उत्साहित दिखे। व्यापारियों के मुताबिक पिछले दो साल में रजाई का कारोबार बिल्कुल न के बराबर रहा। पहले से रखा सामान खराब हो गया। अगर कुछ बचा भी था तो वह केवल अपने रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों के काम के लिए रजाई
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज