Trending Now




बीकानेर,मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
(एसएसआर) के प्रति 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को जागरुक करने का अभियान मंगलवार को प्रारंभ हुआ।
पहले चरण में सिंथेसिस इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई. वी. माथुर ने एसएसआर, पहली बार एक साल में चार बार नव मतदाता पंजीयन व्यवस्था, प्री-रजिस्ट्रेशन तथा पंजीयन के लिए फॉर्म 6 तथा 6बी सबमिट करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार एक साल में चार बार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दिया है, इसके अनुसार अहर्ता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेगा।
स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए प्री- रजिस्ट्रेशन की सुविधा की गई है । इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में जागरुकता की सघन गतिविधियां प्रारंभ की गई है। इस दौरान सुधीर कुमार मिश्रा, पवन खत्री, सिंथेसिस में राजेंद्र सिंह और इमरान हुसैन आदि मौजूद रहे।

Author