Trending Now




बीकानेर,खेलों से सहयोग की भावना का विकास होता है। उक्त विचार बीकानेर जिला प्रमुख मोदाराम ने सिंधु गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु में 63वें जिला स्तरीय खो-खो 14 वर्षीय मैच के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए.उन्होंने कहा कि खेल एक टीम की तरह खेला जाता है। इससे आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है। मुख्य प्रखंड शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि खेल से तन मन स्वस्थ रहता है और स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का विकास होता है.

समाजसेवी रामरतन तार्ड ने कहा कि खेल ग्रामीणों को जोड़ता है और स्कूल के विकास में सहभागी बनता है. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक हरिराम कस्वां, खन्याराम, सुनील यादव, मोहनराम कस्वां ने भी बात की। बालिका वर्ग में उर्मिला कदवा, कविता सेन व बरजू जाट ने व्यवस्था संभाली।

प्राचार्य राजेंद्र बिश्नोई ने बताया कि छात्र वर्ग में 28 और बालिका वर्ग में 30 टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लालाराम प्रजापत भी मौजूद रहे।

Author