बीकानेर, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 में लिए गए ऑनलाईन आवेदनों में आक्षेप पूर्ति 20 नवंबर तक की जा सकती है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि आक्षेप पूर्ति के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत है या रोजगार करने वाले ऐसे युवा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आवेदक की आवश्यकतानुसार निःशुल्क स्कूटी विद रैट्रोफिटमेंट पेट्रोल अथवा इलैक्ट्रिक उपलब्ध करवायी जानी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि आवेदक को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन में नियमानुसार नियमित अध्ययनरत होने की स्थिति में महाविद्यालय द्वारा जारी नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं रोजगार में होने की स्थिति में नियोक्ता द्वारा जारी रोजगार प्रमाण पत्र अथवा रोजगार के संबंध में स्वयं का शपथ पत्र, दिव्यांगजन हेतु जारी होने वाला मूल दिव्यांग ड्राईविंग लाईसेंस एवं दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला फोटो यथा स्थान अपलोड करना होगा।
आवेदक जिनके ऑनलाईन आवेदन में किसी दस्तावेज की कमी है, उसकी सूचना संबंधित आवेदक व ईमित्र की एसएसओ पर प्रेषित की जा चुकी है। आवेदक के स्तर से आक्षेपपूर्ति हेतु लंबित आवेदन पत्र में 20 नवम्बर 2022 तक एसएसओ आई.डी. अथवा ई-मित्र के माध्यम से लॉगिन कर वांछित दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाईन आवेदन जिला कार्यालय को भिजवाए जाएं।।
आवेदन की पात्रता शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है तथा कार्यालय उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।