Trending Now




बीकानेर मंडल द्वारा 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करते हुए मनाया
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मडल द्वारा 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह गरिमामय व व्यवस्थित रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया ।
श्री राजीव श्रीवास्तव ,मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर ने ध्वजारोहण किया । इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया । मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा जीप में खडे होकर आरपीएफ जवानों, सेंट जॉन एम्बू्लेंस , स्काउट व गाईड तथा सिविल डिफेन्स की टुकडियों का निरीक्षण किया गया । मंडल रेल प्रबंधक महोदय व महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती स्निग्‍धा श्रीवास्तव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन), बीकानेर श्री निर्मल शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री पी.के.खत्री, बीकानेर ने स्वतंत्रता के प्रतीक तीनों रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोडा । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया । सभी अधिकारी कर्मचारी मास्क पहने हुए नजर आ रहे थे ।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय के अतिरिक्त महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती स्निग्‍धा श्रीवास्तव तथा उनके सदस्य एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन), बीकानेर श्री निर्मल शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा.) श्री पी.के.खत्री, सहित मंडल के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी,यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने अपने भाषण में कहा है कि बीकानेर मंडल के सभी रेल कर्मचारियों ने कठिन परिस्थितियों में उत्साहपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है । मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा कहा गया कि सभी रेलकर्मी ऊर्जावान व कार्यकुशल हैं। वे अपने कार्यों को अपनी कार्यकुशलता द्वारा बेहतर तरीके से निष्पादित कर रहे हैं।कोविड-19 के मुश्किल हालातों का मुकाबला सभी रेल कर्मचारियों व उनके परिवारों ने जिस हौंसले के साथ किया वह हमारी मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता दर्शाता है ।उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चि्म रेलवे की 85 प्रतिशत रेलों का संचालन प्रारम्भ हो गया है तथा शीघ्र ही परिस्थितियों के सामान्‍य होने पर अन्य रेलसेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। रेलवे की पंक्चुएलिटी मेल/एक्स प्रेस गाडि़यों की 98.8 प्रतिशत सुनिश्चित कर उत्तर पश्चिचम रेलवे का संपूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान है। गत वर्ष भी संपूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान था। इसी प्रकार मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने अपने भाषण में मंडल के विकास की प्रगति का उल्लेख करते हुए अच्छे रेलकर्मियों व उनके परिवार के स्वास्थ्य की भी कामना की। रेलकर्मियों के स्वास्‍थ्‍य के लिए मंडल द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों व विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया

Author