Trending Now












बीकानेर,नोखा जिला अस्पताल में बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जल्द ही नगर निगम की टीम संभालेगी. इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। शहर की तरह अब जिला अस्पताल भी जल्द साफ नजर आएगा।यह बात नगर अध्यक्ष नारायण झंवर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुख्य शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की गयी. इस पर आज त्वरित संज्ञान लेते हुए वह टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। इधर अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा के साथ अस्पताल के बाहरी परिसर में लेबर रूम, मरीज भर्ती वार्ड, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया.

इस दौरान डॉ. बोथरा ने सीमित संसाधनों के कारण साफ-सफाई नहीं रख पाने की समस्या से अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया. उनके साथ चर्चा करने के बाद, नगरपालिका टीम ने एक कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया, यह आश्वासन दिया कि नगर पालिका जल्द ही व्यापक जनहित में अस्पताल की सफाई की जिम्मेदारी लेगी। अब नगर पालिका जिला अस्पताल की पूरी सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए नोखा के आम लोगों को राहत देगी.इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, सरपंच प्रतिनिधि सवाई सिंह चरकड़ा, पार्षद जगदीश मांझू, देवकिशन जोशी, प्रतिनिधि सुखराम भादु, गोपी लखाड़ा, ओमप्रकाश पारीक, डॉ. रामचंद्र बिश्नोई, नर्सिंग अधिकारी श्याम सिंह आदि मौजूद रहे.

Author