Trending Now












बीकानेर,राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में सर्दी के मौसम में मॉनसून की तरह आए दिन बारिश हो रही है। 2 दिन पहले राज्य के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद अब एक बार फिर राजस्थान में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।यह बारिश राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बीकानेर में होगी। हालांकि बारिश हल्की ही होगी। लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर राजस्थान में तेज सर्दी का असर बढ़ जाएगा। ऐसे में यहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच सकता है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 3 से 4 दिन राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर रहेगा।जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान के सभी जिलों में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके जैसे चूरू झुंझुनू सीकर समेत करीब 7 जिलों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में आज कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर भी राजस्थान में शुरू हो चुका है। यहां रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी आ रही है। अब बारिश के बाद एक बार फिर मौसम में नमी बढ़ेगी और इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही तेज सर्दी का असर भी शुरू होगा।जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अब बारिश के बाद राजस्थान के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसी बीच यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने के बाद नमी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही राजस्थान में नवंबर अंत या दिसंबर के पहले वीक में घने कोहरे और ओस जैसे हालात देखने को मिलेंगे। इस मौसम का असर फरवरी तक भी रह सकता है।

Author