Trending Now












बीकानेर,आज जब पूरा देश बाल दिवस मना रहा है तब हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनके जीवन में निवेश करना वाकई में बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि बच्चों का समृद्ध भविष्य के लिए आज किए गए सार्थक प्रयास ही उनके जीवन की सही नींव रखते हैं।

एक जिम्मेदार अभिभावक के रूप में आप किस तरह से अपने बच्चों के जीवन में निवेश कर सकते हैं उसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस लेख में नीचे सुझाए गए हैं –

1. अपने बच्चों में बचत की आदत डालें – बढ़ती उम्र में बच्चों को यह सिखाना बेहद जरूरी हो गया है कि वे बचत कैसे करें चाहे वह समय की बचत हो, धन की बचत हो या उपलब्ध संसाधनों की बचत हो। क्योंकि बचत की आदत से ही हम लोग उनके भविष्य का सही खाका तैयार कर सकते हैं। जरूरत से अधिक समय धन और उपलब्ध संसाधनों को खर्च करना हमारे जीवन के आने वाले समय में बड़ा कष्टप्रद सबब बन सकता है।

2. थैंक यू और सॉरी कहना जरूर सिखाएं – बच्चों को थैंक यू और सॉरी बोलना जरूर सिखाएं इससे बच्चों में दूसरों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। इससे बच्चों के आचरण में विनम्रता आती है और विनम्र लोग ही श्रेष्ठता की चोटी पर पहुंचते हैं।

3. शारीरिक श्रम वाले काम करना जरूर सिखाएं – अपने बच्चों को बैठे रहने और सोफा पर आराम करने और टेलीविजन देखने की अनुमति देना माता पिता के रूप में हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। अपने बच्चों को एक सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित करें चाहे टहलने या व्यायाम करने या बाहर जाकर खेलने के लिए। अपने बच्चों को समझाएं कि एक ही स्थान पर बैठे रहकर टीवी देखते रहने या वीडियो गेम खेलने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और इससे मोटापा, नींद ना आना, ध्यान संबंधी विकार तथा भावनात्मक और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होती है।

4. खाद्य उत्पादों के प्रोडक्ट लेबल पर ध्यान देना भी सिखाएं- किशोरावस्था के आस पास आकर जब आपका बच्चा कपड़ों के लेबल में रुचि लेने लगता है तब उसको यह सिखाना भी आवश्यक है कि बाजार में उपलब्ध खाद्य उत्पादों के प्रोडक्ट लेबल पर कैसे ध्यान दिया जाए। इन प्रोडक्ट लेवल पर उपलब्ध जानकारी जैसे उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट, उत्पाद की एक्सपायरी डेट, उसमें उपलब्ध वसा, शक्कर, कैलोरी और कार्ब्स की मात्रा जैसे प्रमुख तत्वों पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में समझाएं।

5. रुपए पैसे को लेकर जिम्मेदार बनाएं- बढ़ते हुए बच्चों को जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदार बनाने के लिए हर मां-बाप चिंतित रहते हैं किंतु रुपए पैसे जैसी जरूरी चीजों के लिए मां बाप अपने बच्चों को जिम्मेदार बनाना भूल जाते हैं। बच्चों के खर्च करने के लिए, बचत करने के लिए तथा उनके द्वारा ही निवेश करने के लिए एक बजट अवश्य निर्धारित करें।इन सभी कामों के लिए आप अपने बच्चों को पॉकेट मनी देना भी शुरू कर सकते हैं। जब बच्चे अपनी बचत को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट में स्वयं द्वारा जमा करवाएंगे अथवा निवेश के साधनों यथा म्यूच्यूअल फंड और स्टॉक मार्केट आदि में स्वयं निवेश करना शुरू करेंगे तो इन सभी चीजों में उनकी रुचि भी जागने लगेगी। वे इसके बारे में संजीदा तौर पर सोचने लगेंगे तथा इस प्रकार वे अपने मजबूत आर्थिक एवं संपन्न भविष्य के लिए तैयारी शुरू कर पाएंगे।

वेल्थॉनिक कैपिटल के रूप में आज बाल दिवस के अवसर पर हम देश के हर किशोर तथा बच्चे के समृद्ध उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आपके बच्चों को निवेश करना सिखाने के लिए हमारी टीम हमेशा सहर्ष उपलब्ध है। आप कभी भी बिना किसी संकोच के हमारे प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।

Author