Trending Now




बीकानेर,जोधपुर में तीन दिवसीय डिजिफेस्ट जोब फेयर में बीकानेर की कम्पनी ( फील एज्युकेयर प्राईवेट लिमिटेड) में रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने में सहभागी रही।

कम्पनी के हैड इंजीनियर यश तंवर ने बताया कि युवाओं में आई. टी. सेक्टर में रूझान काफी देखने को मिला।

तंवर ने बताया कि डिजिफेस्ट का शुभारम्भ और समापन राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।

युवाओं को एक ही छत के नीचे सभी सेक्टर में रोजगार उपलब्ध करवाना सराहनीय कदम रहा इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। राजस्थान सरकार को ऐसे रोजगार मैले सभी संभागों के मुख्यालय स्तर पर आयोजित करने से बेरोजगारी को नियंत्रित किया जा सकता हैं। इससे प्राईवेट सेक्टर को अच्छी स्कील के योग्य युवा मिल सकेंगे।

इंजीनियर यश तंवर ने कहा कि वर्तमान आई.टी. सेक्टर ने देश विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं। उन्होंने बताया उनकी आई.टी. कम्पनी में भी 110 युवाओं ने जोब के लिए अप्लाई किया है ऊर्जावान युवाओं के साथ कान को आगे बढ़ाने और समय-समय पर और नये युवाओं को जोड़ने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।

Author