जयपुर,अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शनार्थ हेतु ” मासिक बसयात्रा ” का लगातार आयोजन किया जाता है। जो हर महीने दूसरे रविवार को मानसरोवर के वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर से आयोजित की जाती है। रविवार को श्रद्धालुओं ने पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर सहित अजमेर रोड़ बगरू के पास स्थित दहमी कलां के अति प्राचिन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर और वहां विराजमान आचार्य नवीननंदी महाराज के भी दर्शन किये।
यात्रा संयोजक सुदर्शन पाटनी और रवि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रातः 6.30 बजे मानसरोवर के वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर से बसयात्रा ” पदमप्रभ भगवान ” के जयकारों के साथ रवाना हुई। जिसके पश्चात यात्रा पदमपुरा पहुंची जहां पर सभी श्रद्धालुओं ने मूल नायक पदमप्रभ भगवान के दर्शन कर अष्ट द्रव्यों से पूजन किया और पदमप्रभ भगवान की चालीसा का गुणगान कर, सभी ने सामूहिक महामंगल आरती की।
*श्रद्धालुओं ने किए दहमीकलां के प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन, लिया आचार्य नवीननंदी महाराज का आशीर्वाद*
प्रचार मंत्री हर्षित गोधा ने बताया कि मासिक बस यात्रा के दौरान इस बार यात्रियों को अजमेर रोड़, बगरू के पास स्थित दहमीकलां के अति प्राचिन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन करवाए गए, इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को आचार्य नवीननंदी महाराज का मंगल आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। रविवार को आचार्य नवीन नंदी महाराज का चातुर्मास निष्ठापन एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह का आयोजन था। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन बाकलीवाल, मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा, मंत्री पुलकित लुहाड़िया सहित राकेश जैन, अशोक गंगवाल, महेंद्र छाबड़ा, श्रीमती आशा जैन, निधि जैन, आशा गोधा सहित अन्य श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
*मासिक णमोकार महामंत्र जाप्यनुष्ठान 16 को*
जाप्यनुष्ठान व्यवस्था संयोजक अनंत जैन और प्रियंका जैन ने
जानकारी देते हुए बताया कि
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा मासिक णमोकार महामंत्र जाप्यनुष्ठान 16 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से प्रचार मंत्री हर्षित गोधा के निवास स्थान पार्थ सारथी रेजीडेंसी, संस्कृति स्पोर्ट्स अकादमी, पत्रकार
कॉलोनी (मुहाना मंडी रोड़) पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण सम्मिलित होंगे और णमोकार महामंत्र का गुणगान करेंगे। यह आयोजन हर महीने संगठन के पदाधिकारियों के निवास पर कर्मानुसार आयोजित होता है।