Trending Now




बीकानेर,भारत में इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने तथा अगले वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम उत्तर पश्चिम रेलवे पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष पर्यंत किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में किया गया। फिट इंडिया की मुहिम के लिए आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलकर्मियों व परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर श्री आनन्द प्रकाश ने सभी उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना सभी का दायित्व बनता है और अपने आप को फिट रखने के लिए योग, प्राणायाम, व्यायाम, दौड़ तथा अन्य फिटनेस गतिविधियों को अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए।

फिट इंडिया फ्रीडम रन में डा. अतुल गुप्ता, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्टस एसोशियसन, श्री बृजेश गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, श्री सतीश कुमार, वरि. उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित रेलवे के खिलाड़ी, अधिकारीगण व कर्मचारीगण एवं परिवारजन उपस्थित रहें।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों, वर्कशॉप तथा यूनिटों में किया जा रहा है।

Author