Trending Now




बीकानेर,प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता रविवार को लगातार तीसरे दिन फील्ड में रहे।इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं दवाई योजना की स्थिति, सफाई व्यवस्था, स्टाफ संख्या, ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली और शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था संधारित की जा सके, इसके मद्देनजर नगर पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्ताव लिए जाएं ।
उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में नव स्थापित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया तथा यहां भोजन करने वाले लोगों से फीडबैक लिया। जिला प्रभारी सचिव ने निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता ना किया जाए तथा साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि रसोई में मेन्यू प्रदर्शित किया जाए।
जिला प्रभारी सचिव ने श्रीडूंगरगढ़ के निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में उच्च शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. जसवंत सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. श्रीकांत बिहानी, केसराराम गोदारा आदि मौजूद रहे।

Author