Trending Now




बीकानेर,जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, बीकानेर मूल की साध्वीश्री सुरप्रिया व नित्योदया ने शनिवार को देशनोक के करणीमाता मंदिर, जैन मंदिर तथा दादाबाड़ी में श्रावक-श्राविकाओं के साथ दर्शन किए।
देशनोक में भूरा गेस्ट हाउस में संघ के एन.एम.सुराणा ने श्रावक-श्राविकाओं साथ साध्वीवृंद का वंदन, अभिनंदन किया। साध्वीवृंद के स्वागत के लिए स्वास्तिक अंकित गंवली सजाई तथा देव, गुरु व धर्म के नारे लगाएं गए। साध्वीश्री मृगावती ने प्रवचन कहा कि देशनोक देवी करणीमाता के मंदिर के कारण विश्व में तथा साधुमार्गी जैन संघ के आचार्यश्री रामलालजी म.सा.की जन्मधरा के कारण जैन जगत विख्यात है। श्रावक-श्राविकाएं भगवान आदिनाथ व शांतिनाथ तथा दादाबाड़ी में नियमित पूजा अर्चना और दर्शन करें।
साध्वीवृंद रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे भामटसर के लिए विहार करेंगी। भामटसर से आगे नोखा, बालाजी, नागौर आदि स्थानों से होते हुए अजमेर व जयपुर की ओर विहार करेंगी। बीकानेर के सुश्रावक पवन बोथरा, सौरभ बोथरा,नरेश भंडारी आदि श्रावक-श्राविकाओं का जत्था साध्वीवृंद के विहार सेवा का लाभ ले रहे हैं।

Author