Trending Now












बीकानेर,सेवा भारती समिति के तत्वावधान में चल रहे सेवाधाम छात्रावास में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं अभिनन्दन आयोजन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी तथा विषिश्ठ अतिथि पुलिस उप अधीक्षक दिनेष कुमार थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती संगठन मंत्री स्वरूप दान ने की। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा एवं डाक्टरों और नर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा भारती संगठन मंत्री स्वरूपदान ने सेवा भारती के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने अपने उद्बोधन में सेवा भारती के कार्याे की प्रसन्नता की तथा सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवाधाम छात्रावास का निरक्षण किया और उन्होंने कहा कोरोना बार-बार होने वाला संक्रमण है। जब हम सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं, तभी इसमें बढ़ोतरी होती है। कोरोना योद्धा एवं डॉक्टर भगवान के भेजे संदेश वाहक के समान हैं, जिन्हें लोगों की जिंदगी को बचाने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं ने अपना अमूल्य योगदान देकर अपने गांव एवं षहर को गौरवांवित किया है। विषिश्ठ अतिथि पुलिस उप अधीक्षक दिनेष कुमार ने सेवाधाम के बच्चों द्वारा दी गई देषभक्ति प्रस्तुतियों को सराहना की और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय होने चाएि। कोरोना सम्मानित डॉ. एस.के. बिहानी, डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. मनीशा पंवार, डॉ. वी.के. असवाल एवं डॉ. अविरल असवाल, डॉ. मनोज चौधरी एवं डॉ. संतोश चौधरी, डॉ गणेष षर्मा, किषनसिंह राजपुरोहित, पवन कुमार षर्मा, कुंभाराम डूडी, कविता चौधरी,दीनदयाल षर्मा, भींयानाथ, मूलनाथ, संतोश गोदारा, लक्षमणरास स्वामी, हरिप्रसाद भादू, सत्यनारायण तावणियां, विमला देवी मालू, राजकुमार बाफना, महावीर बोथरा, कानसिंह राजपूत, रामलाल बगडियां, लक्ष्मीनारायण सेवग आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थानाओं के पदाधिकारी विजयराज पारख, तोलाराम मारू, ओमप्रकाष भादू, श्रीगोपाल राठी, रूपजी सोनी, महावीर प्रसाद माली, जगदीष स्वामी, संजू तापड़िया, मधु झाबक, संजू तापड़िया 2, सुदा डागा, सुशमा करनाणी, मनोज डागा, प्रेम सोमानी, सुरेष भादानी, ललित बाहेती,भंवरलाल दूगड़, भंवरलाल साहरण, पवन तापड़िया, षंकरलाल भूवाल, रामदयाल बाना, समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सेवा भारती जिलाध्यक्ष इन्द्रचंद तापड़िया ने आएं हुए आगन्तुकों आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलामंत्री सुभाशचन्द्र षास्त्री एवं लक्षमीनारायण भादू ने मंच संचालन किया एवं आषाराम पारीक, हरिराम साहरण, गिरधारी जाखड़, मनोज कुमार अग्रवाल, कुम्भाराम घिन्टाला, घनष्याम गौड़, मूलचंद पालीवाल, मदन षर्मा भेराराम डूडी आदि उपस्थ्ति थे।

Author