Trending Now




लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा के गांव खारड़ा में विधायक कोष से विकास कार्य के लिए 15.95 लाख रु की राशी की स्वीकृत की

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु विधायक कोष से 7 लाख की राशि स्वीकृत की एवम विद्यालय के मुख्य गेट द्वार निर्माण हेतु 4 लाख रु और राजकीय उच्च माध्यमिक में ही टीन शेड निर्माण हेतु 4.95 लाख रु विधायक कोष से स्वीकृत की है इस पर समस्त ग्राम वासियों ने लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का आभार प्रकट किया।

वहीं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। तथा प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करवाना मेरी प्राथमिकता है। आपका वोट ही मेरी ताकत है।
विधायक आवास पर पहुंचे ग्रामवासियों ने विधायक गोदारा का आभार जताया
ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत , जगनाथ राम सारस्वत , ओम प्रकाश गोदारा ,रामकुमार सारस्वत ,कोजूराम सुथार, वार्ड पंच रामस्वरूप सारस्वत ,तोलाराम नायक एवम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
इसके अलावा खारड़ा गांव की संस्था खारड़ा युवा विकास संस्था ने भी लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का आभार जताया

संस्था के अध्यक्ष दामोदर सारस्वत ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जो साल ही में 12 वी कक्षा तक स्वीकृत हुआ है
इस विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी के कारण बच्चो को बाहर बरामदा में बिठाना पड़ रहा है
अब विधायक सुमित गोदारा के प्रयासों से कक्षा कक्ष बन जाने से इस समस्या से निजात मिल जायेगी
साथ ही विद्यालय भवन के चौक पर टिन शेड बन जाने से धूप और बरसात में भी राहत मिलेगी

साथ ही मुख्य द्वार पुराना और जर्जर हो चुका था अब नया बन जाने पर किसी हादसे की आशंका भी नही रहेगी

Author