Trending Now












बीकानेर/श्रीगंगानगर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में एक गोल्ड समेत बीकानेर के पटेल बाल विहार व्यायामशाला के पांच पहलवानों ने पदक जीते हैं। 125 किग्रा में किशन छंगाणी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया हे इसी तरह ब्रांज मेडल 92 किग्रा में अंतुराम नाई,79 किग्रा में शिवकरण,65 किग्रा किशोर कुमार साहू,61 किग्रा गोपालराम मोटासर ने अपने नाम किए हैं।
इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती में पदक जीतने पर बीकानेर जिला कुश्ती संगम,पटेल बाल विहार व्यायामशाला एवं अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजय हुए पहलवानों को बधाई दी। जिला कुश्ती संगम के सचिव एवं पटेल बालविहार व्यायामशाला के संचालक पहलवान जगन पूनियां ने बताया कि विजय हुए पहलवान लगातार पटेल बालविहार व्यायामशाला में अभ्यासरत थे और उनकी कुश्ती देख कर यह लग भी रहा था कि यह जरूर मेडल लाएंगे और ऐसा इन पहलवानों ने कर दिखाया। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला, संरक्षक मांगेराम पुनियां,अरुण कुमार पांडे, पहलवान महावीर कुमार सहदेव,महेंद्र सिंह चौहान,मान सिंह सिहाग,रामप्रसाद,रामप्रताप छोटू,मानसिंह सिहाग,प्रदीप स्वामी,अमर सिंह ट्रामा,लक्ष्मण सारस्वत,सहीराम,एवं कुश्ती संगम से जुड़े सभी छोटे बड़े खिलाड़ियों ने इन पहलवानों के मेडल प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। आगामी दिनों में पहलवानों का सम्मान भी किया जाएगा।

Author