Trending Now




बीकानेर,जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, बीकानेर मूल की साध्वीश्री सुरप्रिया व नित्योदया ने चातुर्मास के समापन पर शुक्रवार को रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे से श्रीसंघ के साथ अजमेर व जयपुर के लिए विहार किया। सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा,चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक निर्मल पारख, वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणियां व वरिष्ठ श्राविकाओं ने कम्बली ओढ़ाकर साध्वीवृंद का वंदन व अभिनंदन किया।
साध्वीवृंद ने बेगानियों के चौक के चंद्र प्रभु मंदिर, गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर, रेल दादबाड़ी, कला मंदिर, गंगाशहर के गोल मंदिर, भगवान आदिनाथ मंदिर, भीनासर के उदयरामसर मार्ग के आसोपा धोरे के भगवान पार्श्वनाथ मंदिर, राजेन्द्र बैद निवास, उदयरामसर के भगवान कुन्थुनाथ मंदिर में चैत्य वंदन किया। साध्वीजी के नेतृत्व में कलिकाल के प्रत्यक्ष प्रभावी, मालपुरा के सरताज परम श्रद्धेय तीसरे दादा गुरु जिन कुशल सूरिश्वरजी के 743 वें जन्म दिन पर गुरु इकतीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
साध्वीवृंद आज देशनोक में
साध्वीवृंद शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे  उदयरामसर से विहार कर देशनोक में भूरा पंचायती पहुंचेगी तथा देशनोक के तीन जैन मंदिरों में श्रीसंघ के साथ दर्शन करेंगी। देशनोक में तीन जैन मंदिरों में साध्वीवृंद के चातुर्मास प्रवेश के समय पहुंचने पर पूजा,पक्षाल सहित विविध गतिविधियों ने गति पकड़ी है।

Author