Trending Now












बीकानेर,पीबीएम हॉस्पीटल में अस्थिरोग विभाग के डॉ. सुरेन्द्र चौपड़ा की टीम ने मरीज के जटिल रीढ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया है। डॉ. सुरेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि नोखा तहसील के जसरासर निवासी 52 वर्षीय मरीज भंवरी देवी के 4 नवम्बर को सडक़ दुर्घटना में हाथों में चोट लगने की वजह से दोनों हाथों में तथा चोट के नीचे के लेवल से सुन्नपन आने तथा लकवाग्रस्त हो गई थी। जिसे 4 तारीख को ही मेरी यूनिट 1-बी में भर्ती करवाया गया। भर्ती करने के बाद मरीज की आवश्यक जाँचे एमआरआई, सीटी एण्ड एंजियोग्राफी आदि करने के बाद मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। डॉ. चौपड़ा ने बताया कि मरीज की जाँचों में सी67 पर फैक्चर व हड्डी खिसकना पाया गया। जिसके बाद 9 नवम्बर को चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीज की लेटरल मास स्कू्र सी6.7 गर्दन की हड्डी में फिक्स कर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. सुरेन्द्र चौपडा यूनिट हैड, डॉ. संजय मलहोत्रा, प्रदीप सिंह, डॉ. पी.देवा, डॉ. शुभम लेघा, डॉ. विशाल मान तथा निश्चेतन विभाग टीम ने डॉ. अनिता पारीक, डॉ. संगीता सेठिया तथा नर्सिगस्टॉफ इस सफल ऑपरेशन में शामिल रहे। डॉ. चौपड़ा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी सही हो रही है।

Author