बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 5 सूत्री माँगों को लेकर एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा के नेतृत्व में उपप्राचार्य से मुलाक़ात कर माँग पत्र सौंपा
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की कक्षा कक्षों की नियमित साफ़-सफ़ाई को लेकर अनेकों बार अवगत करवाने के बावजूद नियमित साफ़-सफ़ाई नहीं हो रही है यह महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता को स्पष्ट दर्शाता है,अगर तत्काल महाविद्यालय प्रशासन नहीं चेता तो मजबूरन आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी
छात्रसंघ हरीराम गोदारा ने कहा की आधा सत्र बीत जाने के बावजूद की सैकड़ों नवप्रवेशित छात्र-छात्रायें आईडी कार्ड नहीं बनने के कारण महाविद्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है
गोदारा ने कहा की महाविद्यालय के पुस्तकालय में आज भी विद्यार्थियों को पुरानी पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है,महाविद्यालय प्रशासन तत्काल नई पुस्तकें ख़रीदकर पुस्तकालय का नवीनीकरण किया जाए
इस अवसर पर छात्रनेताओं द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण भी किया गया।