बीकानेर,भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण 7 नवम्बर से शुरू कर दिये गये हैं। इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in से इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 23 नवम्बर सांय 5 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना के जूनियर वारेंट ऑफिसर एस.के. ओझा ने बताया कि अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार जो 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 तक जन्मे हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इजीनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी बी. एल. मीना ने बताया कि राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एवं विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई।