Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, राजुवास द्वारा आकाशदीप पब्लिक स्कूल, बीकानेर में छात्र छात्राओं हेतु अपशिष्ट निस्तारण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्यौगिकी केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को मनुष्य में फैलने वाले संक्रामक रोगों एवं अपशिष्ट का उचित निस्तारण के माध्यम से संक्रामक रोगों पर नियंत्रण हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के तहत पेम्पलेट वितरण कर विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई। जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. देवेन्द्र चौधरी एवं भास्कर वैष्णव का सहयोग रहा। शिविर में आकाशदीप पब्लिक स्कूल, बीकानेर की प्रधानाचार्या श्रीमती अपराजिता व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Author