
बीकानेर,श्रीराजपूत करणी सेना ने तल्ख लहजे में आव्हान कर दिया है कि राजनीतिक पार्टियों में राजपूत समाज के नेताओं की उपेक्षा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। सोमवार को बीकानेर प्रवास पर आये श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राजपूत समाज राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिये समर्पित रहा है। लेकिन ताजा दौर में राजपूतों को उपेक्षित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राजस्थान में राजपूत समाज के ऐसे कई दिग्गज नेता है जिन्हे राजनीतिक पार्टियों ने किनारे कर रखा है,यह सब अब नहीं चलेगा । मकराना ने कहा कि पार्टी चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस,जो पार्टी राजपूत नेताओं की उपेक्षा करेगी हम उसका खुलकर विरोध करेगें और चुनावों में एकजुट होकर सबक सिखायेगें। मकराना ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य इंदिरा गांधी नहर का नामकरण पुन: गंगनहर कराना है। क्योंकि यह नहर बीकानेर के रियासत के पूर्व महाराज गंगासिंह लेकर आये थे और शुरू में इसका नाम गंगनहर ही था। बाद में राजनीतिक पार्टियों ने इसका नाम बदल कर इंदिरा गांधी नहर रख दिया। इसके विरोध में श्रीराजपूत करणी सेना जल्द ही प्रदेशव्यापी स्तर पर आंदोलन करेगी। सरकार से हमारी मांग है कि इंदिरा गांधी नहर का नामकरण फिर से गंगनहर किया जायेगा क्योंकि यह नहर पूर्व महाराज गंगासिंह की बीकानेर संभाग को अमूल्य सौगात है। फिलहाल श्रीराजपूत करणी सेना राजपूत समाज के सरंक्षक नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी के अस्वस्थ होने के दौरान श्रीराजपुत करणी सेना के पदाधिकारी देशनोक स्थित करणी माता ओरण फेरी के लिये एकत्र हुए है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों राजपूत समाज के संरक्षक लोकन्द्र सिंह कालवी अस्वस्थ्य हो गये थे,श्रीराजपूत करणी सेना ने उनके स्वास्थ्य कामना को लेकर मां करणी के धाम देशनोक के ओरण की फेरी बोली थी।