Trending Now












बीकानेर,नगर निगम बीकानेर के वार्ड नंबर पांच में होने जा रहे उप चुनावों को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। राजस्थान बीकानेर पश्चिम विधानसभा के इस वार्ड में होने जा रहे इस उप चुनावों को सियासी रणनीतिकार राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला की प्रतिष्ठा से जोडक़र देख रहे है। क्योंकि नगर निगम का यह वार्ड डॉ.कल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है। साल २०१९के पार्षद चुनावों इस वार्ड में हुई कांटे की टक्कर में कांग्रेस की कुसुम भाटी ने बीजेपी प्रत्याशी कांता भाटी को करीब १३० वोटों से हराया था। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति सुमन तीसरे नंबर पर रही। दलित मतदाता बाहुल्य इस में ओसवाल जैन,माली और कुम्हार मतदाताओं की तादाद भी बराबरी पर है। कांग्रेस पार्षद कुसुम भाटी का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में चयन होने के बाद रिक्त हुए इस वार्ड में अब २५ नवबंर को उप चुनावों होगा। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हो रहे इस वार्ड स्तरीय चुनावों को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सेमीफाईनल के तौर पर देखा जा रहा है । ऐसे में माना जा रहा है कि ओबीसी महिला के लिए आरक्षित इस वार्ड के उप चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस लिये दोनों ही पार्टियों के चुनावी रणनीतिकारों तैयारियां शुरू कर दी है। इतना ही दोनों ही पार्टियों से टिकट के दावेदारों ने चुनावी मोर्चाबंदी मजबूत करनी शुरू कर दी है। भाजपा से फिलहाल पांच उम्मीदवार सामने आये है वहीं कांग्रेस के तीन उम्मीदवार मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे है। जिन्होने पार्टी टिकट के लिये जोरआजमाइस भी शुरू कर दी है। वार्ड के सियासी जानाकारों के अनुसार साल २०१९ के पार्षद चुनावों में इस वार्ड पर भाजपा प्रत्याशी कांता भाटी को जबरदस्त भीतरघात का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से वह जीती बाजी हार गई थी। अब इस वार्ड में कांग्रेस को पटखनी देने के लिये भाजपा ने पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनाई है। वहीं कांग्रेस के रणनीतिकार इस वार्ड पर अपना कब्जा कायम रखने के लिये चुनावी जंग की तैयारी में जुट हुए है। भीनासर में चांदमलजी बाग तक लगते वार्ड नंबर पांच में कुल 5806 मतदाता है। इनमें 2944 पुरुष और 2862 महिला मतदाता है। २५ नवंबर को होने जा रहे उप चुनावों में वार्ड के छह केन्द्रो पर मतदान होगा। जिला निर्वाचन शाखा ने इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी है।

Author