Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शिक्षा विभाग के सभी संभागीय मुख्यालयों एवं संभागीय मुख्यालयों पर नये खेल परिसर शुरू किये जा रहे हैं. इन केंद्रों पर कई खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी।ऐसे में प्रदेश भर के इन केंद्रों पर शारीरिक शिक्षकों की भी तैनाती की जा रही है. बीकानेर के शाला क्रीड़ा संगम केंद्रों के लिए सोमवार से इंटरव्यू शुरू हो गए हैं. बीकानेर के अलावा चुरू, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में भी ये केंद्र जल्द शुरू होंगे। इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। ऐसे में भौतिक शिक्षक जो इन शहरों में अपनी पोस्टिंग प्राप्त करना चाहते हैं, आवेदन कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय बीकानेर में इन शिक्षकों का साक्षात्कार लिया जा रहा है, जिसके बाद उनका चयन किया जाएगा। चयन के लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में कक्षा तीसरी, दूसरी कक्षा के शारीरिक शिक्षकों को भी इधर-उधर जाने का मौका मिल रहा है.

इन नौ जिलों में बनने वाले नए खेल परिसर से भी खेलों में रुचि बढ़ेगी। पिछले कुछ दिनों में शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर बड़ी संख्या में नए खेल शुरू किए हैं। इन केंद्रों पर उनके प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। बीकानेर समेत सभी जिलों में ऐसे केंद्र पहले से चल रहे हैं और नए केंद्र खुलने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं अपने जिलों से बाहर बैठे शारीरिक शिक्षकों को भी मौका मिलेगा.

Author