बीकानेर कांग्रेस पार्षद शांतिलाल मोदी को निगम आयुक्त द्वारा पागल कहे जाने के बाद उठा तूफान आखिरकार शांत हो गया। पार्षद फिर पहुंचे डॉ. बीडी कल्ला के घर। शांतिलाल ने कहा – मैं तुम्हारे ऊपर नहीं जाऊंगा, लेकिन जब तक यह आयुक्त है, मैं निगम नहीं जाऊंगा।निगम आयुक्त ने कहा कि अब मुझे यहां से हटा दो। दरअसल, दो दिन पहले नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने पार्षद शांति लाल मोदी को फोन पर पागल कर दिया था. इससे नाराज सभी पार्षद शनिवार को शिक्षा मंत्री कल्ला के पास शिकायत करने पहुंचे तो वहां भी कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अंजना खत्री के साथ एक कांग्रेस नेता ने गाली-गलौज की. इसके बाद शनिवार शाम को ही पार्षदों को शांत कराने के लिए कल्ला ने नगर आयुक्त समेत सभी पार्षदों को बातचीत के लिए बुलाया. उस बैठक में कमिश्नर ने कल्ला से कहा कि अब मुझे यहां से हटा दो। मैं अभी 3 महीने के लिए आया हूँ अब मैं यहाँ नहीं रहना चाहता। सुबह कल्ला ने पार्षद शांतिलाल मोदी को आश्वासन दिया कि अब कमिश्नर की तरफ से कोई बदतमीजी नहीं होगी तो मोदी ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं. मैं तुम्हारे पास नहीं जाऊंगा, लेकिन जब तक यह आयुक्त है, मैं नगर निगम नहीं जाऊंगा। पार्षद अंजना खत्री भी मौजूद रहीं। कल्ला ने उससे कहा कि कल तुम्हारे साथ जो हुआ वह बहुत निंदनीय है।मैंने उस शख्स को डांटा है और यकीन मानिए ऐसी घटना दोबारा करने वाला शख्स राजनीति में कभी नहीं पनपेगा. मुरली रामावत की ओर से पूर्व पार्षद जावेद खान माफी मांगते हुए पहुंचे और कहा कि उन्हें अपनी बातों पर शर्म आती है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी। अंत में अंजना खत्री ने यह भी कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। हर कोई हटाना चाहता है, लेकिन मेयर की वजह से कमिश्नर रह गए हैं, कांग्रेस में भी एक बड़ा तबका म्युनिसिपल कमिश्नर को हटाने में लगा हुआ है. यहां तक कि बड़े-बड़े नेता भी अब महसूस कर रहे हैं कि आए दिन हो रहे विवाद से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है. लेकिन जैसे ही कांग्रेस कमिश्नर को हटाने की सोचती है, बीडी कल्ला मेयर के निशाने पर आ जाते हैं। इस वजह से बिरदा अब भी बरकरार है। पवनपुरी की बैठक में भी कल्ला ने साफ कहा कि नगर निगम से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी मेयर बेवजह मुझ पर आरोप लगाते हैं. बीडी कल्ला मेरे मुखिया हैं। उसने सब कुछ सुना और समझा। मैंने उसकी बात मानी, लेकिन उससे यह भी कहा कि जब तक यह कमिश्नर है, मैं नगर निगम नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कोई काम हो तो बताओ। शांतिलाल मोदी, पार्षद, कांग्रेस अंजना खत्री ने डॉ कल्ला के सामने बातचीत की। उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। वह पार्टी के साथ हैं और कल्ला ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं आएगी।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज