Trending Now




बीकानेर,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण , बीकानेर हवाई अड्डा(नाल) पर चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह भारत के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दवारा किया गया । सतर्कता जागरूकता सप्ताह में कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया एवम भ्रष्यचार में होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने के लिए बीकानेर (नाल) सिविल हवाई अड़े पर 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया गया । समापन समारोह पर भारत के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा हवाई अड्डे पर कार्यरत विभिन्न प्रस्ठानों के अधिकारियों व कर्मचारियो को “नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ” दिलवायी गयी तथा भष्ट्राचार मुक्त भारत – विकसित पर अपने विचार व्यक्त किये । समारोह में सिविल एयरपोर्ट के निदेशक सांवरमल सिंगारिया एवं विभिन्न एजेंसियों आरएसी, एलायंस एयर, ग्राउंडिंग हेंडलिंग इत्यादि के अधिकारी भी सम्मिलित हुए । इस सप्ताह में सभी एजेंसीज के अधिकारियों व यात्रियों के द्वारा ई- इंटीग्रेटी प्लेज ली गई। इसी सप्ताह में सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नाल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता व राज्यकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालबड़ी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा हवाई अड्डे पर प्रसिद्ध व्यक्ति पहचान प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता , निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उपर्युक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । आर ए सी के इंस्पेक्टर वशीम उस्ता ,सब इंस्पेक्टर सुंदर लाल,भाविप्रा के अधिकारी रामनाथ, रघुवर प्रसाद मीणा ,पंकज सैनी, सहित नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे

Author