बीकानेर, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रांतव्यापी निर्णय अनुसार नर्सेज की मांगों के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत बीकानेर जिले से सरकार को अपनी मांगों हेतु ज्ञापन भिजवाए जाने के तहत आज डॉ गुंजन सोनी,प्रधानाचार्य एवम नियंत्रक SPMC बीकानेर, डॉ पी के सैनी अधीक्षक पीबीएम, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला अस्पताल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन भिजवाकर सिलसिला आरंभ किया ।
सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया की नर्सेज द्वारा पूर्व में मांगपत्र प्रेषित कर ध्यानाकर्षण किए जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से नर्सेज में आक्रोश व्यापत है तथा नर्सेज आंदोलन हेतु मजबूर हैं । आंदोलन के प्राथमिक चरण में नर्सेज की जायज लंबित मांगों पर सरकार का मुख्यालय स्तर से ज्ञापन भिजवाए गए थे चूंकि अब सरकार संवादहीनता करके नर्सेज की अनदेखी कर रही है इसलिए संस्थान स्तर से कर्मचारी लामबंदी अभियान के तहत एक बार पुनः ज्ञापन भिजवा रहे है ।
नर्सेज वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी एवम प्रांतीय सचिव छोटूराम चौधरी ने बताया की नर्सेज के ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र के अंतर्गत प्रमुख मांगों मे *छटे एवं सातवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए, समस्त प्रकार के भत्तो को केंद्र के समान करने, ग्रामीण भत्ते एवं स्टेशनरी भत्ते को पुनः प्रारंभ करने, नर्सेज के ड्रेस कोड को परिवर्तित करने, तथा नर्सेज की समयबद्ध पदोन्नति करके एसीपी का लाभ 9, 18, 27 के स्थान पर 6, 12, 18, 24 करने एवं संविदा, एनआरएचएम, एनएचएम, यूटीबी, आर एम आर एस प्लेसमेंट एजेंसी, एवम अन्य कार्मिकों को सम्मानजनक वेतन करके शीघ्र स्थायीकरण करने, नर्सेज कैडर पुनर्गठन एवम नर्सिंग शिक्षा के संबंध में नीति निर्धारित* संबंधित कई मांगों को शामिल किया गया है।
आज ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी,छोटूराम चौधरी, सीताराम , महिपाल चौधरी,नरेंद्र यादव,राजेंद्र बिजारणियां,अमित वशिष्ठ ,जावेद रहमान , महावीर सारण,कपिल कटारा,संजीव लांबा,सरोज रावत , सुमन चौधरी , संतोष चौधरी, अंजना कुमारी रामनिवास गोदारा,नरेंद्र मीणा, स्वरूप राजपुरोहित सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे ।